व्यापार

रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना हुआ सस्ता, 470 रुपये घटी कीमत, चांदी में भी गिरावट

बीते 24 घंटे में सोने के दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस दौरान वायदा बाजार में सोने की कीमत में 1,400 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से दाम 59 हजार के करीब आ चुकी है. एक दिन पहले सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे और दाम 60,455 रुपये के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. जानकारों की मानें तो निवेशकों की ओर मुनाफावसूली की जा रही है. 22 मार्च को फेड के पॉलिसी रेट का ऐलान होगा, जिसमें सोने के दाम में फिर से इजाफा देखने को मिल सकता है.

वायदा बाजार में सोना हुआ ठंडा

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. शाम 6 बजकर 30 मिनट पर सोना 388 रुपये की गिरावट के साथ 59,118 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र में सोना 59,032 रुपये तक पहुंच गया था. वैसे आज सुबह सोना 59,594 रुपये पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले बाजार बंद होते-होते सोने के दाम 59,506 रुपये पर आ गए थे. वैसे एक दिन पहले की सोने की कीमत 60,455 रुपये के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. इसका मतलब है कि 24 घंटे में सोने के दाम 1,423 रुपये कम हो चुके हैं. 8 मार्च के बाद से सोने की कीमत में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.

एमसीएक्स पर चांदी में में इजाफा

वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर चांदी 101 रुपये कीर तेजी के साथ 68,958 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 69,260 रुपये पर पहुंच गई थी. वैसे आज चांदी 69,008 रुपये के साथ तेजी के साथ ओपन हुई थी. वैसे एक दिन पहले चांदी 68,838 रुपये पर क्लोज हुई थी.

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सस्ता हुआ सोना

वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम में 470 रुपये की गिरावट देखने को मिली है और सोने के दाम 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एक दिन पहले सोना 59,950 रुपये पर बंद हुआ था और 60,100 रुपये के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव हानि के साथ 22.39 डॉलर प्रति औंस पर था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button