विकासनगर। कालसी के पास जलालिया बैरियर के पास बस हादसे में गंभीर घायल छात्र नितेश की भी महंत इंद्रेश हास्पिटल में मौत हो गई। हादसे के दौरान एक छात्रा सृष्टि की मौके पर ही मृत्यु हुई थी, जबकि चालक लेहमन हास्पिटल में भर्ती है। सोमवार को जलालिया बैरियर के पास पेड़ के टहनी से टकराकर बस में सवार कक्षा 4 की छात्रा सृष्टि की मौत हो गई थी, जबकि नीतेश गंभीर घायल हो गया था जिसे परिजनों ने महंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में भर्ती कराया था। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर जयवीर सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह नितेश की भी मृत्यु हो गई। मृतिका सृष्टि के पिता की ओर से चौकी में दी गई तहरीर पर बस चालक व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
स्कूटी के खाई में गिरने से एक की मौत , एक घायल
शिवपुरी से तिमली-पसरखेत होकर गजा जाने वाले मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सोमवार शाम करीब पांच बजे ग्राम तिमली पट्टी धामांदस्यू, तहसील पावकी देवी, नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल निवासी अनिल भंडारी (28 वर्ष) पुत्र वीर सिंह व जगदीश भंडारी (52 वर्ष) पुत्र बेताल सिंह अपनी स्कूटी से गजा से घर लौट रहे थे। पसरखेत के निकट अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू किया। मगर तब तक अनिल की मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्राम प्रधान पसर नीलम देवी की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां से घायल को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। ग्राम नौडू-काटल के पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जगदीश भंडारी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अनिल होटल में नौकरी करता था, अनिल की स्कूटी चला रहा था। युवक की मौत की सूचना के बाद गांव में शोक का माहौल है।