साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने बांटे जरूरतमंद बच्चों को खिलौने
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप के सदस्यों ने अरिहंत आरडेन सोसाइटी के समीप अमरपुष्प एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पढाऐ जा रहे जरूरतमंदों बच्चों को खेलने के लिए खेलकूद का समान दिया
ग्रुप की सदस्य अनीता प्रजापति और गौरव गुप्ता ने बताया कि हम लोग कई सालों से जरूरतमंदों की मदद करते आ रहा है इस बार हमने बच्चों को खेलने का समान जैसे कैरम बोर्ड,बैडमिंटन ,क्रिकेट किट,लूडो ,शतरंज ,स्कीपिंग रोप,बास्केट बॉल आदि चीजे दी
प्रत्युष कुमार और सरोज शर्मा ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल कूद भी बहुत जरूरी है ,इसलिए बच्चों को ऐक्टिव रखने के लिए खेल का समान दिया गया
अंकित शंखधर और रंजीत सिंह ने कहा कि अमरपुष्प फाउंडेशन में लगभग 50 बच्चे है ,बच्चो ने हमे कविता और गायत्रि मंत्र सुनाये ये बच्चे गीतांजलि कुशवाह की देखरेख मेँ पढ़ाई करते है ये बहुत ही नेक कार्य है आशीष जी भी ने साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप का धन्यवाद दिया
समय समय पर हमारे ग्रुप द्वारा ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे
इस सहायता ड्राइव में
अनीता,सरोज शर्मा ,प्रत्युष कुमार ,गौरव मित्तल, अनीता यादव अंकित ,गौरव,रंजीत,अध्यापिका लीला, गीतांजली और आशीष जी भी उपस्थित रहे .