साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने जरूरतमंद बच्चो के साथ केक काटा कर बनाया बाल दिवस
साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप पिछले कई वर्षों से गरीब और ज़रूरत मंद लोगो की समय समय पर मदद करता आ रहा है इस क्रम में बाल दिवस के अवसर पर आम्रपाली के समीप सेंचुरियन पार्क में रहे मजदूरों के बच्चो के साथ केक काट कर बाल दिवस मनाया गया
अनीता प्रजापति और सरोज शर्मा ने कहा कि हर वर्ष हमारे ग्रुप द्धारा बाल दिवस पर जरूरत मंद बच्चो के लिए कुछ न कुछ सहायता करने का प्रयास रहता है इस वर्ष भी बालदिवस की योजना में 6 एवेनुए से कविता भट्ट और संगीत भट्ट जी का विशेष सहयोग रहा ,हमने बच्चो के साथ केक काटा,कविता सुनी और बातचीत करी
सुरेंदर सिंह और रंजीत सिंह ने कहा इस बार हमने बच्चो को बताया कि सेंचुरियन पार्क (आम्रपाली )के पास मजदुरो के परिवार है आजकल वायु प्रदूषण के चलते काम बंद है बच्चो को पढ़ाने के लिए एक अध्यपिका भी है और 1 टीन का कमरा भी बना हुआ है
हमने बच्चो को बताया कि बाल दिवस पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिवस के दिन बनाया जाता है वे बच्चो से बहुत प्यार करते था
मंजुल यादव और यश आनंद ने कहा
बालदिवस सभी बच्चों के लिए खास दिन होता है बच्चो जे हम्हे कविता भी सुनाई ,हमने बच्चो के साथ केक काटा, समोसे ,चाकलेट ,फ्रूटी, सेब, कुरकुरे,केले,बिस्कुट आदि खाने पीने चीज़े वितरित करी
सभी बच्चे बहुत खुश हुए
बालदिवस पर बच्चो को खुश देख कर ग्रुप के सभी सदस्यो को भी खुशी मिली
प्राची ,शिखा यादव ,यश आनंद, गौरव गुप्ता, प्रत्युष कुमार,अंकित शंखधर,अमनप्रीत,मंजुल,गौरव मित्तल,अनिता,सरोज शर्मा,रंजीत सिंह,राजीव टंडन,सुरेंद्र सिंह, बेबी एंजेल,शिखा ,जितेंद्र,आदि सदस्य ग्रुप से जुड़े है