आरडब्ल्यूए का कार्यकारणी चुनाव संपन्न हुआ
डिप्टी रजिस्ट्रार चिट फंड सोसाइटीज मेरठ के निर्देशानुसार आज दिनाक 22.5.22 को डिफेंस एण्ड रेलवे एनक्लेव विकास समिति खेड़ा धरमपुरा पोस्ट छपरोला जिला गौतम बुद्ध नगर में आरडब्ल्यूए का कार्यकारणी चुनाव संपन्न हुआ इस चुनाव में कुल 11 पदों पर चुनाव हुआ जिसमे अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव , उपसचिव तथा 6 सदस्य का चुनाव था जिसमे अध्यक्ष पद अविनाश सिंह चौहान ( भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारणी सदस्य) उपाध्यक्ष पद गिरजा शंकर शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद प्रदीप शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार श्रीवास्तव , विकास कश्यप , शिव कुमार, पारथ सोलंकी अमित त्यागी निर्विरोध चुने गए , सचिव और उपसचिव के पद पर चुनाव हुआ सचिव पद पर 2 उम्मीदवार (देवेंद्र राय , ओम प्रकाश शर्मा) तथा उपसचिव पद पर 2 उम्मीदवार ( रवींद्र सिंह, कौशल किशोर सिंह ) कुल मत 141 पड़े जिसमे 3 मत कैंसल हुऐ जिसमें सचिव पद पर उम्मीदवार देवेंद्र राय जिनको 101 वोट तथा ओम प्रकाश शर्मा को 37 वोट प्राप्त हुआ तथा उपसचिव पद पर रवींद्र सिंह को 109 वोट तथा कौशल किशोर सिंह को 29 मत प्राप्त हुआ ।सचिव पद पर देवेंद्र राय तथा उपसचिव पद पर रवींद्र सिंह विजयी घोषित किया गया