आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ने जे.आर. अस्पताल के सहयोग से सामुदायिक केंद्र डेल्टा-2 में अलग -अलग विभाग के डाक्टरों की टीम द्वारा फ़्री चेकप केम्प लगवाया
आज दिनांक 09-04-2023 को आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ने जे.आर. अस्पताल के सहयोग से सामुदायिक केंद्र डेल्टा-2 में अलग -अलग विभाग के डाक्टरों की टीम द्वारा फ़्री चेकप केम्प लगवाया जिसमे सैकड़ो सेक्टरवासीयो ने बीपी,शुगर,आँखो के टेस्ट, दाँतो के चेकप ,कानो के चेकप आदि बीमारियो का परामर्श लिया सेक्टर डेल्टा-2 के सभी सम्मानित सेक्टरवासीयो ने दुकानदारों ने महिला बुजुर्गों ने पहुँचकर चेकप कराये डाक्टरों ने सेक्टरवासीयो को अपने शरीर के प्रति जागरूक भी किया सावधानी बरतने के घरेलू उपाय भी बताये आजकल बुख़ार भी बहुत तेज़ी से फेल रहे है हल्की सी भी तबीयत ख़राब होने पर तुरंत डाक्टर की परामर्श ले इस मोके पर बालकराम बाबा ,अजब सिंह प्रधान ,भोपाल भाटी (एडवोकेट), मनीष भाटी बी.डी.सी. ठाकुर योगेन्द्र सिंह, वी.के अग्रवाल, वी.पी.सिंह ,पप्पी तोंगड,जयवीर भाटी ,नरेश कपासिया ,आदि