ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प
रोटरी क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट मानसी गोयल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक निशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प 16 -7-23 दिन रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेकेंड चान्स फिजियो सेंटर सी 137 बीटा 1 (नियर बीटा प्लाजा ) ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया।
कैम्प में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
डॉ जयंती ने बताया आजकल लोगो के खानपान की वजह से शरीर में कई तरह परेशानी हो जाती हे जो सिर्फ़ थेरेपी करने से ही ठीक हो जाती हे ।
आज के कैम्प में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , राकेश सिंघल,शुभम सिंघल , सौरभ अग्रवाल,मानसी गोयल , वंदना शर्मा, मोनिका सिंघल, श्रुति सिंघल, मोहित भाटी , अशोक सेमवाल, मन्नु जिंदल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।