अपराधगाजियाबाददिल्ली/एनसीआरनोएडा
रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत
ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक रोडवेज बस ने एक ईको कार में टक्कर मार दी, जिसमें मां और बेटी की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे दादरी थाना क्षेत्र में बुलंदशहर से दिल्ली की तरफ जा रही ईको गाड़ी नंबर UP13BP7036 को रोडवेज बस नंबर UP14JT0916 के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी, जिसमें ईको गाड़ी में सवार श्रीमती सिंह (45) और उनकी बेटी नेहा (17) की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी लोग एक ही परिवार के थे।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रोजवेज बस को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।