अपराधदिल्ली/एनसीआर
12 के दलित छात्र को बुलाकर बेरहमी से पीटा, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी में कक्षा 12 के दलित छात्र को बुलाकर दो युवकों ने बेरहमी से पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
फ्रीगंज रोड स्तिथ मोहल्ला गंगापुर निवासी जतिन दिवान इंटर कॉलेज का कक्षा बारहवीं का छात्र है। तीन दिन पहले जतिन को वंश व वासु नाम के लड़कों ने मोहल्ला देवलोक कॉलोनी स्थित टंकी के पास बुलाया था। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जतिन को बेरहमी से पीटा था। इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने जतिन को जान से मारने की धमकी दी थी।