शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, रेलवे क्लर्क गिरफ्तार

जयपुर से दबोचा गया आरोपी, मैट्रिमोनियल साइट पर की थी जान-पहचान
दिल्ली। मैट्रिमोनियल साइट पर जान-पहचान के बाद शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में पश्चिम जिला पुलिस ने एक रेलवे कर्मचारी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी कोलकाता में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान टीकम (निवासी: दौसा, राजस्थान) के रूप में हुई है। पीड़िता ने मायापुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसे शादी का वादा कर नजदीकी संबंध बनाए और बाद में मुकर गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 1 फरवरी 2025 को दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। टीकम ने विवाह का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शादी की बात पर बाद में टालमटोल करने लगा।
जांच में पता चला कि आरोपी रेलवे में क्लर्क है और वर्तमान में कोलकाता में तैनात है। शुरुआती तलाशी में वह अपने पैतृक गांव और कोलकाता के दफ्तर में नहीं मिला। इसके बाद ऑपरेशन सेल को जांच सौंपी गई। निरीक्षक राजेश मौर्य के नेतृत्व में तकनीकी निगरानी शुरू की गई, जिससे आरोपी की लोकेशन जयपुर में ट्रेस हुई। 3 मई को पुलिस टीम ने राजस्थान के सिरोली गांव में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।