अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

रबूपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपए के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार का

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना रबूपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 25,000 रुपए के इनामी वांछित लुटेरे शाहरुख पुत्र जब्बार निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को करौली अंडरपास से आगे ग्राम करौली के जंगल से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बदमाश का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।पुलिस मुठभेड़ में उपरोक्त अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय तीन कारतूस जिन्दा,एक आर 15 ब्लैक कलर की मोटरसाइकिल और 3,000 नगद रूपये बरामद किए हैं। शाहरुख शातिर किस्म का लुटेरा हैं जिसके विरुद्ध थाना सेक्टर 20 व 24 आदि में लूट व चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है। इसके द्वारा अपने साथियों सहित दिल्ली एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 31 मार्च 2022 को गजेंद्र निवासी मिर्जापुर जो एक्सप्रेस-वे एटीएस के सामने बस की इंतजार में खड़ा हुआ था। तभी पीछे से एक होंडा सिटी कार आई जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। गजेंद्र के सेक्टर-37 जाने के लिए कहने पर कार में बैठा लिया कुछ दूर चलने पर उसके साथ मार-पीट कर उससे 30,000 रुपए छीन कर उसको हाईवे पर छोड़ कर चले गए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना रबुपुरा पर मुकदमा अपराध संख्या 62/22 धारा पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। इसी अभियोग में इसके ऊपर 25,000 का इनाम घोषित है। इसका एक साथ ही पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button