खेलमनोरंजन

वॉर्नर से छीनी पंजाब के बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप, जानिए किसके सिर सज रही पर्पल कैप

आईपीएल 2023 में शनिवार को खेले गए दो मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी काफी फेरबदल हुआ है। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। पहले आरआर के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 79 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ से ऑरैंच कैप छीनी। इसके कुछ देर बाद दूसरी पारी में डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेलकर अपने सिर ऑरेंज कैप सजाई। जब दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए तो वह फिर एक बार आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर पहुंचे और दिन के अंत तक ऑरेंज कैप उनके पास पहुंची। इस तरह एक दिन में तीन खिलाड़ियों के सिर ऑरेंज कैप सजी।

बात आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गयाकवाड़ 189 रनों के साथ इस सूची में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं उनके पीछे डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, काइल मेयर्स और शिखर धवन टॉप 5 में मौजूद हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और विराट कोहली तीन अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 100 रन का आंकड़ा पार किया है।

खिलाड़ी रन
ऋतुराज गायकवाड़ 189
डेविड वॉर्नर 158
जोस बटलर 152
काइल मेयर्स 139
शिखर धवन 126

वहीं एक नजर पर्पल कैप पर डालें तो, टूर्नामेंट में पहली बार मार्क वुड से यह कैप छीनी गई है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट चटकाई थी। अब वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से मार्क वुड के साथ पहले पायदान पर है, मगर बेहतर इकॉन्मी रेट होने की वजह से यह कैप चहल को दे दी गई है। चहल ने अभी तक टूर्नामेंट में 7.83 की इकॉन्मी से रन खर्च किए हैं, वहीं मार्क वुड का इकॉन्मी रेट 7.87 का रहा है। दोनों गेंदबाजों के नाम 8-8 विकेट हैं।

खिलाड़ी विकेट
युजवेंद्र चहल 8
मार्क वुड 8
रवि बिश्नोई 6
वरुण चक्रवर्ती 5
राशिद खान 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights