अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर महिला उन्नति संस्था की हुई बैठक मे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई
आगामी 8 मार्च को मनाये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर महिला उन्नति संस्था की हुई बैठक मे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर संगठन सदस्यों मे बेहद उत्साह है, 1 मार्च से लेकर 17 मार्च तक देश के अलग अलग राज्यों की ईकाईयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाने निर्धारित है जिसकी तैयारियां पहले से जारी है आज आयोजित संगठन की बैठक मे कार्यक्रम की रूपरेखा को अन्तिम रूप दिया गया है। वहीं महासचिव अनिल भाटी ने बताया कि संगठन महिला सशक्तिकरण के लिए चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं (शिक्षा-सम्मान-सुरक्षा और स्वावलंबन) पर कार्य कर रहा है और हर वर्ष इन्ही बिन्दुओं मे से एक नयी थीम पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जहां पिछली बार नारी शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए थे वहीं इस बार “नारी सम्मान” थीम पर विभिन्न क्षेत्रों मे अपनी उपलब्धियों से समाज को गौरवान्वित करने वाली महिलाओ को “नारी शक्ति सम्मान” और अपने अद्भुत कौशल से घर-परिवार को स्वर्ग से सुन्दर रूप देने वाली गृहिणियों को “गृह लक्ष्मी सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा । बैठक मे कार्डिनेटर मनोज झा, रणवीर चौधरी, रेनू त्यागी, रेणू बाला शर्मा, वन्दना झा, अरविंद सारस्वत और जहीर खान आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।