पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारियों को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो चरणों में दिया गया प्रशिक्षण
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शिता, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में लगाए गए कार्मिकों का दो चरणों में प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रशिक्षण यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया द्वारा दिया गया। जिसमें प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी तथा द्वितीय पाली में प्रथम मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में 20 पीठासीन अधिकारी एवं 28 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इसको लेकर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक विनय कुमार तिवारी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं उनकी सूची सम्बन्धित विभाग को भेज दी जायेगी और बिना उचित कारण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए सर्विस ब्रेक कर मतदान कार्य में बाधा उत्पन्न करने के अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता विवेका सिंह व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आलोक रंजन सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।