भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लिखा सोशल मीडिया पर पोस्ट तो दो समुदायों में हुआ विवाद, 15 लोगों पर FIR
नोएडा के सेक्टर-63 क्षेत्र के छोटपुर कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. पुलिस ने इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन II) इला मारन ने बताया कि 10 फरवरी को मतदान के बाद छोटपुर कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र चौधरी नाम के एक शख्स ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी का विजयी दर्जा थोप दिया, जिस पर कॉलोनी के पाशा नाम के युवक ने बाजी मार ली. . अपशब्द लिखे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट हो गई।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात पाशा ने वीरेंद्र चौधरी पक्ष के लोगों को हिंडन नदी के सजवान नगर के पास बातचीत के लिए बुलाया. वहां भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर कुछ लोग सेक्टर-63 थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की.
अधिकारी ने बताया कि पाशा समेत 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर में पहले चरण के मतदान के तहत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) हुआ था। गौतमबुद्धनगर जिले की सभी 3 सीटों पर बीजेपी ने एक बार फिर अपने सभी मौजूदा विधायकों पर दांव लगाया है. दादरी से तेजपाल सिंह नागर, जेवर से धीरेंद्र सिंह और नोएडा से पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिली थी. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई, 2022 को समाप्त होगा।