‘दाऊद’ रेस्टोरेंट में चला रहा था गंदा धंधा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उठाया ये कदम
गाजियाबाद। जिले के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 13 में रेस्तरां की आड़ में चल रहे हुक्का बार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रेस्तरां के मालिक दाऊद चौधरी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हुक्का, पाइप, क्वाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस की नींद टूटी, तब छापा मारकर कार्रवाई हुई।
सोशल साइट एक्स पर बुधवार रात साढ़े आठ बजे एक साहिल नामक अकाउंट से तीन वीडियो अपलोड की गई। वीडियो वसुंधरा सेक्टर 13 में परशुराम चौक पर द सिग्नेचर कैफे के नाम से एक रेस्तरां का होने का दावा किया गया। जिसमें टेबल पर हुक्का रखा था। कुछ युवक हुक्का गुडगुडाते दिख रहे हैं। पीछे रंग बिरंगी लाइटें जल रहीं है। जिसके साथ लिखा गया है कि अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में युवाओं को नशा परोसा जा रहा है।
मालिक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस की नींद टूटी। प्रह्लादगढ़ी चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। पुलिस ने मालिक समेत पांच को मौके पर ही दबोच लिया। अन्य कई मौके से भाग गए। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन के एक्स अकाउंट से जवाब दिया गया है कि पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।