थाना सेक्टर 58 पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
नोयडा संवाददाता, थाना सेक्टर 58 पुलिस ने तीन गांजा तस्करों जयचन्द पुत्र राजकुमार पता ग्राम नंगलाबरी थाना विशनगढ़ जिला कन्नौज वर्तमान पता किरायेदार मकान पवन अर्चना एनकलेव खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद को सेक्टर-60 नोएडा से अभियुक्त अमित सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कविता पैलेस के पास खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद व मूल पता ग्राम भदार थाना हरपालपुर जिला हरदोई को थापर गेट सेक्टर 62 नोएडा से और अभियुक्त राज चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी ग्राम नंदशाह थाना खिमशेपुर जिला फरुखाबाद हालपता गली नंबर 6 आजाद विहार खोड़ा कालोनी गाजियाबाद को खोड़ा तिराहा से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।अभियुक्त शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।