थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को मुठभेड़ के उपरांत किया गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 20 पुलिस मंगलवार को सेक्टर 18 में एचडीएफसी बैंक के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर पीछा करने के उपरांत नाले के किनारे सेक्टर 16ए पर हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरांत दो शातिर लुटेरों सचिन पुत्र सुरेंद्र निवासी 21/456 कल्याणपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली, निशांत पुत्र नरेश निवासी 11 बटे 216 कल्याण पुरी थाना कल्याण पुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। जिनको पुलिस द्वारा उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चार मोबाइल फोन,चोरी की एक मोटरसाइकिल अपाचे नंबर डीएल 5एससीसी 8616 और दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं।जो आने जाने वाले युवक व महिलाओं को धक्का मारकर पर्स व मोबाइल छीनने की घटना कारित करते थे। इनके द्वारा करीब 10 दिन पहले सेक्टर 18 में एक महिला को धक्का मारकर उसका पर्स छीन लिया गया था। अभियुक्त सचिन एवं निशांत के विरुद्ध दिल्ली,गाजियाबाद एवं गौतमबुधनगर में लूट आदि के कुल 16 अभियोग पंजीकृत है।जिनमें अभियुक्त सचिन उपरोक्त के विरुद्ध गाजियाबाद में गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत है।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।