मुजफ्फरपुर। कांटी प्रखंड क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी है। युवक की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना जिले के कांटी प्रखंड क्षेत्र इलाके के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के अररा गांव की बताई जा रही है। जहां पर गुटखा खाने के लिए निकले हुए एक युवक को पहले से घात लगाए हुए अपराधियों ने गोली मार दी।
मृतक की पहचान कांटी प्रखंड के गोदाई फूलकाहा पंचायत के विश्वनाथपुर गांव के निवासी जितेंद्र साह के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि बेटा बाइक से बाहर निकला हुआ था। वह यह बोलकर निकला था कि वह गुटखा खाने के लिए जा रहा है। तभी कुछ लोग वहां पर पहले से हत्या की नियत से खड़े थे। इसी दौरान उसको कई गोली मारी गई है और मौके पर वह गिर पड़ा है और मौत हो गई है।
पानापुर करियात थाने के थानेदार राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।मामले की हर बिंदुओं से जांच कर रही है। वहीं, इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी करने की प्रक्रिया जारी है। घटना का कारण अब तक की जानकारी में आपसी रंजिश और जमीन विवाद की बात कही जा रही है।