बिहार। मुजफ्फरपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव के एक ट्रैक्टर की चोरी करने के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है। ये बताया जा रहा है कि चोर-चोर कहकर स्थानीय लोगों ने पहले युवक को पकड़ा और फिर उसकी जमकर पिटाई कर डाली, जिसमें उसकी मौत हो गई है।
वहीं, इस हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उतरी पंचायत के वार्ड संख्या-5 के जोगिया गांव का है। जहां पर देर रात गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करते एक चोर बोलकर उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था। फिर शुरू हुई चोर की बेरहमी से पिटाई, यही नहीं बल्कि ये पिटाई का सिलसिला और अब हो गई चोर की मौत हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना की मृतक के परिजन ने बताया कि उसके परिवार के एक सदस्य को न सिर्फ पकड़ लिया था। बाकी उसके बाद युवक को आरोपी चोर बताकर हाथ पैर बांध दिया गया और इतना पीटा गया कि अस्पताल आते आते उसकी मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना के एसएचओ अभिजीत अलकेश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया है, जिसके बाद मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर चोर को ईलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल, पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।