अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

अधेड़ की गोली मारकर की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बेटे सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना की छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

मृतक अजय कुमार सिंह की पत्नी सुनीता सिंह ने थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि उनके पति अजय कुमार सिंह बुधवार की शाम घर से बाइक लेकर निकले थे। जब काफी देर तक वापस घर नहीं आए तो सुनीता ने उनके मोबाइल पर फोन किया। जब फोन भी नहीं उठा तो उसने अपने बेटे शिवा सिंह और भतीजे अंकित सिंह को अपने पति को ढूंढने के लिए भेजा।

गांव में काफी तलाश किया लेकिन, अजय का कुछ पता नहीं चल सका। उधर, गांव के बाहर पश्चिम की तरफ मंदिर के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला। सिर से खून बहकर जमीन पर फैला था। जिसे देखकर बेटे और भतीजे ने सुनीता को फोन कर इसकी जानकारी दी।

पत्नी का आरोप है कि उसके पति का पूर्व में ग्राम रामनगर के शिवम सिंह, रमन, अपने ग्राम सलारपुर के वर्तमान प्रधान के बेटे गिरिजा राजभर, गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ संजय सिंह व राजेश धूरिया आदि से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर पति की हत्या कर दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन, पवई थाना व फूलपुर कोतवाली की पुलिस व क्षेत्राधिकारी फूलपुर भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, घटना की जांच के लिए एसओजी, सर्विस टीम, डॉग स्क्वायड व फिल्ड यूनिट टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

मृतक अजय कुमार सिंह पास के ही एक इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर काम करता था। उसकी पत्नी की तहरीर पर थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में चुनावी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button