बेतिया। नौतन प्रखंड स्थित खलवा गहरी गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बहन की शादी के दिन हुई घटना से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। मृतक की पहचान जसूल अंसारी के 20 वर्षीय बेटे अब्दुल खालिक के रूप में हुई है। यह हृदयविदारक घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे हुई। शादी से महज कुछ घंटे पहले हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में अब्दुल खालिक को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) बेतिया पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को खालिक की बहन की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।
मृतक के भाई अब्दुल काबिर ने आरोप लगाया कि गांव के गुलफाम अंसारी, शाहरुख अंसारी, मनौवर अंसारी और उनके अन्य सहयोगियों ने पूर्व के विवाद के कारण खालिक पर हमला किया। घटना महमजान अंसारी के दरवाजे के सामने हुई। हालांकि, ग्रामीणों में चर्चा है कि यह घटना किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जगदीशपुर थाना पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। घटना के बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।