पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 35 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद, केस दर्ज
हरियाणा। रेवाड़ी-झज्जर रोड पर एक गाड़ी में गांजा सहित पुलिस ने दो नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 35 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया है। नशे की खेप की कीमत तीन लाख 50 हजार आंकी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अशोक उर्फ छोटू नरेला और संदीप निवासी खरक रोहतक दोनों मिलकर गांजा की तस्करी करते हैं। वह अपनी गाड़ी में गांजा लेकर रेवाड़ी से झज्जर की तरफ जाएंगे। सूचना पाकर पुलिस ने कुलाना चौक रेवाड़ी झज्जर रोड पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद रेवाड़ी की तरफ से एक स्लेटी रंग की दिल्ली नंबर की कार आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया। उसमें दो लोग सवार थे।
ड्राइवर सीट पर बैठे शख्स ने अपना नाम पता अशोक उर्फ छोटू निवासी गांव पनसिहा थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी विशाल बाग नजदीक शिव मंदिर नरेला दिल्ली और उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप निवासी गांव खरक जाटाण जिला रोहतक बताया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी से दो प्लास्टिक कट्टे मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था। सफेद रंग के कट्टे मे 21 किलो 250 ग्राम गांजा व हरे रंग के कट्टे मे 14 किलो 100 ग्राम गांजा कुल वजन 35 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।