अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

महिला अभियुक्ता सहित सात गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, कब्जे से 1.5 करोड़ रुपये का 502 किलोग्राम गांजा बरामद

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बीटा टु पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित सात गांजा तस्करों मौहम्मद आजाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी नियर इद्राचौक थाना अशोक नगर दिल्ली,फैय्याज पुत्र खलील निवासी सैक्टर 17 जेजे कालोनी थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर,ऋषिराम पुत्र अनिलराम निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर,साजन शाह पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मदेव निवासी नारायणपुर थाना पुपडी जिला सीतामणि बिहार,योगेश यादव पुत्र अंगद सिंह यादव निवासी ग्राम दरी अलावलपुर थाना दादो जिला अलीगढ,राजकुमार शाह पुत्र ब्रह्मदेव निवासी ग्राम नारायणपुर थाना पुपडी जिला सीतामणि बिहार सिग्मा-1 के पीछे प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का 502 किलोग्राम गांजा, छः मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त तीन वाहन क्रमशः कैंटर स्वराज माजदा नम्बर UP14ET 7060, महिन्द्रा पिकअप नम्बर UP16JT 3899 स्कूटी एन्टार्क नम्बर DL8SCM 5573 बरामद किए हैं।22 जनवरी 2023 की रात्रि को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिग्मा -1 में प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन जहाँ पर गांजा तस्कर वाहनों से गांजे को तस्करी के लिए ले जाने वाले हैं सूचना पर थाना बीटा टु पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी लोग मिलकर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र नोएडा व गाजियाबाद में गांजा की तस्करी करते हैं। और उड़ीसा से अवैध तरीके से कैंटर में गुप्त केबिन बनवाकर गांजा की तस्करी करते हैं। और यहाँ लाकर अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग लोगों के माध्यम से गांजा की बिक्री करते हैं।आज भी इसी कैंटर से उड़ीसा से गांजा लेकर आये थे और यहाँ से गांजा ले जाकर अलग अलग जगहों नोएडा,गाजियाबाद,दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में गांजा की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights