नई दिल्ली: आज (रविवार) नेताजी सुभाष चंद्र बोस (सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती) की 125वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की मूर्ति लगाई जाएगी. लेकिन जब तक वह प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती, उस स्थान पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी। पीएम मोदी आज शाम 6 बजे नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत में ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. गेट। यह नेताजी के प्रति भारत के आभार का प्रतीक होगा।
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।
आपको बता दें कि भारत माता के वीर पुत्र सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उस स्थान पर स्थापित की जाएगी जहां पहले ब्रिटेन के किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा स्थापित की गई थी। 1968 में जॉर्ज पंचम की मूर्ति को हटा दिया गया था।
जान लें कि होलोग्राफिक एक प्रकार की डिजिटल तकनीक है, जो प्रोजेक्टर की तरह काम करती है। इससे किसी भी चीज को 3डी शेप दिया जा सकता था। देखने पर होलोग्राम छवि बहुत वास्तविक लगती है लेकिन यह सिर्फ एक 3D डिजिटल छवि है।