प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे और इस दौरान उनके जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. पीएमओ ने कहा, ‘‘इस संवाद से जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा की जा सकेगी और उनके सामने पेश आ रही चुनौतियों का पता लगाया जा सकेगा.’’
पीएमओ के मुताबिक इस संवाद का उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की पूर्णता के लक्ष्य को प्राप्त करना है.
पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में प्रगति तथा विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं। यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. ’’