आज एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश दुनिया से बधाई और शुभकामना संदेश मिल रहा है। वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आज कई तोहफा देने जा रहे हैं। इसी कड़ी प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटरके पहले चरण का उद्घाटन करेंगे
आपको बता दें कि आईआईसीईसी (IICEC) को यशोभूमि के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी ही प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे।
इसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। अपने एडवाइजरी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि NH 48 से निर्मल धाम नाला तक पूरे दिन का मार्ग प्रभावित रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से NH-48 से निर्मल धाम नाला की ओर जाने से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी की बड़ी बातें
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को UER-II यानी अर्बन एक्सटेंशन रोड – II से यात्रा करने से बचने की बात कही है।
- ट्रैफिक पुलिस कहा है कि जिन लोगों को NH 8 से नजफगढ़ जाना है वो बिजवासन नजफगढ़ मार्ग अपना सकते हैं।
- अगर कोई व्यक्ति NH 48 से आ रहा हो तो उन्हें द्वारका सेक्टर-23 और एक्सेस रोड नंबर 224 की ओर जाने के लिए धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ना चाहिए।
- वहीं जिन यात्रियों को द्वारका से गुरुग्राम जाना है वो धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जाकर नजफगढ़ बिजवासन रोड से सकते हैं।
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने द्वारका और पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए पालम फ्लाई ओवर से जाने की सलाह दी है।