प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद, कर सकते हैं कई बड़ी घोषणाएं - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तराखंडराजनीतीराज्य

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद, कर सकते हैं कई बड़ी घोषणाएं

देहरादून। उत्तराखंड में इतिहास रचने और दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए सत्ताधारी भाजपा ने भी कमर कस ली है। इसके लिए भाजपा के रणनीतिकार चुनावी मैदान में अपने-अपने समीकरणों को साधने में जुटने लगे हैं। इसके लिए चुनाव प्रभारियों की मीटिंग के दौर के अलावा पार्टी ने अपने स्टारप्रचारक चेहरों को उत्तराखंड लाने की तैयारी शुरू कर दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर के पहले सप्ताह में देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय हुआ है।

चुनाव प्रभारियों ने संभाला मोर्चा
बुधवार को देहरादून में भाजपा और कांग्रेस दोनों खेमों में चुनावी रणनीति पर होमवर्क शुरू हो गया। कांग्रेस में टिकट बंटवारें को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई तो भाजपा के चुनाव प्रभारियों ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेनी शुरू कर दी है। भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह , लॉकेट चटर्जी ने उतराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच कर अलग अलग समूहों में चुनाव प्रबंधन से संबंधित बनाई गई समितियों की बैठक ली। जिसमें पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक में रोडमैप पर चर्चा की गई। मीटिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के रोडमैप के तहत निर्धारित कार्यक्रमो की समीक्षा की गई और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों की प्रगति के साथ जरुरी मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि प्रभारी और सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा करेंगे। बुधवार को देहरादून में मीटिंग के बाद वृहस्पतिवार को 11:30 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, आर पी सिंह, श्रीमती लॉकेट चटर्जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में लेंगे। इसके बाद जोशी 12:30 से 2:00 बजे तक रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले की विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक श्रीनगर में लेंगे। इसमें प्रह्लाद जोशी के अलावा चुनाव सह प्रभारी सरदार आर पी सिंह भी मौजूद रहेंगे। शाम को 4:15 से 6:30 तक जोशी देहरादून में कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट का समय सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा सभी प्रभारी सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाये गए 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा बैठक लेंगे।

मोदी की रैली से करेंगे शंखनाद

दो दिन की मैराथन बैठकों में पार्टी चुनावी तैयारियों की समीक्षा और फाइनल टच देने जा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून दौरा भी तय होने के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। जिसमें पीएम मोदी के दौरे और जनसभा को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। चुनाव से पहले मोदी की रैली से भाजपाई पूरी तरह से नए जोश के साथ प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे। इस बीच आरएसएस और संघ की तरफ से भी भाजपा के चुनावी रणनीति को लेकर बीते दिनों बैठक कर रणनीति तैयार करने की भी खबरें सामने आ चुकी है। जिसमें कमजोर पड़ रही सीटों और चुनाव से पहले किए गए सर्वे में कमजोर सिटिंग विधायकों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। सूत्रों का दावा है कि इस तरह की 30 सीटों पर पार्टी को दोबारा विचार करने की राय दी गई है। साथ ही टिकट बंटवारे से पहले एक बार फिर सर्वे कराने की बात सामने आ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button