'स्पेशल 26' की तर्ज पर बनाई योजना, फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ट्रेडिंग कारोबारी से लाखों रुपये लूटे - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंडराज्य

‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर बनाई योजना, फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ट्रेडिंग कारोबारी से लाखों रुपये लूटे

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड पर एक फ्लैट में तीन लोग खुद को सीबीआई अफसर बताकर घुसे. आरोप है कि लूटपाट करते हुए दो लोगों को उठाकर ले गए. तीनों आरोपियों ने पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल रखकर फ्लैट पर रखे लाखों रुपए की लूट के साथ लैपटॉप और मोबाइल उठा लिए.

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर कर दिया कांड: इसके बाद आरोपी गाड़ी में बिठाकर शहर में इधर-उधर घूमने के बाद दोनों लोगों को डाटकाली में छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. देहरादून पुलिस इस चौंकाने वाले मामले की गहनता से जांच कर रही है.

फ्लैट में घुसे और खुद को सीबीआई अफसर बताया: अमित कुमार निवासी देवबंद ने शिकायत दर्ज कराई कि 29 अगस्त को वह अपने साथी मुकुल त्यागी और उसकी महिला दोस्त के साथ सहस्त्रधारा रोड स्थित अपने फ्लैट में थे. सुबह फ्लैट पर 3 अज्ञात व्यक्ति आए. तीनों ने खुद को सीबीआई दिल्ली का अधिकारी बताया. उसके बाद मारपीट शुरू कर दी. साथ ही मुकुल त्यागी और उसकी महिला दोस्त की अश्लील वीडियो भी बनाई.

कनपटी पर पिस्टल रखकर लूटने का आरोप: आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रखकर कमरे में रखे चार लाख रुपए, लैपटॉप और मोबाइल उठाने के बाद तीनों आरोपी अमित कुमार और मुकुल त्यागी को परेड ग्राउंड के पास स्थित उनके ऑफिस ले गए. वहां तीनों आरोपियों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की. दोनों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद तीनों आरोपी एक कार में अमित कुमार और मुकुल त्यागी को इधर उधर घुमाते रहे. पीड़ित का आरोप है कि वो बार-बार 30 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: उसी दौरान अमित कुमार किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से बचकर भाग निकला. तीनों आरोपियों द्वारा कार को शहर में इधर-उधर घुमाने के बाद मुकुल त्यागी को गाड़ी सहित डाटकाली में छोड़ा और फरार हो गए. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि अमित कुमार की तहरीर के आधार पर तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button