प्रज्ञान स्कूल में लगाये गये रक्तदान शिविर में अभिवावकों ने किया बढ़चढ़कर रक्तदान
16 अक्तूबर, ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा प्रज्ञान स्कूल में लगाये गये रक्तदान शिविर में PTM में आए अभिभावकों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 54 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि प्रज्ञान स्कूल में इंंटरेक्ट क्लब के बच्चों के सहयोग से आयोजित कैम्प में अभिभावकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि इंटरेक्ट क्लब के माध्यम से प्रज्ञान स्कूल के बच्चे वर्ष भर सामाजिक कार्य करते रहते है। जिसके लिये उनकी कॉर्डिनेटर रोजा मैडम उन्हें निरंतर प्रेरित करती रहती है।
कैम्प में पहुँचकर प्रज्ञान स्कूल के डायरेक्टर रामचंद जी व प्रिन्सिपल रुचिका शर्मा ने अभिभावकों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया व रक्तदान के होने वाले फायदों से अवगत कराया।
क्लब से विजय शर्मा, अतुल जैन, शैलेश वार्ष्णेय व सौरभ बंसल, विनोद कसाना, अमित राठी, दिनेश शर्मा, रंजीत सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।