महिला उन्नति संस्था द्वारा नोएडा सैक्टर 44 स्थित कार्तिक कुंज मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया
आज अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिला उन्नति संस्था द्वारा नोएडा सैक्टर 44 स्थित कार्तिक कुंज मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी मे महिलाओ के साथ हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि देश मे महिलाओ के साथ अपराध बढ रहे है। जिसमे सर्वाधिक अपराध घरेलू हिंसा-दहेज उत्पीड़न और उत्पीड़न की घटनाये है जो महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की राह मे एक बड़ा रोड़ा है। जिलाध्यक्ष रेनूबाला शर्मा ने कहा कि जब तक महिलाओ का सम्मान नही होगा कोई भी राष्ट्र समाज या परिवार तरक्की नही कर सकता और उसके लिए जरूरी है महिलाओ को समान अवसर दिये जाये। वहीं जिला प्रभारी रेनू त्यागी ने महिला सशक्तिकरण के लिए संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को और ज्यादा व्यापक बनाने का सुझाव दिया जिससे महिलाओ को उनके साथ होने वाली किसी भी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया जा सके । गोष्ठी मे प्रदेश महासचिव डा ओमवीर बघेल, पूजा अवाना, कविता शर्मा, मंजू शर्मा,कविता सिंह, मीना गौतम, उमा जायसवाल, माधुरी,रेहाना अल्वी और साधना आदि सदस्यों ने अपने विचार रखे।