छेड़छाड़ के विरोध पर पेपर कटर से छात्रा की गर्दन पर किया प्रहार, आरोपी गिरफ्तार
आगरा। एत्मादपुर में बीए की छात्रा को लहूलुहान करने के आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि घटना से कुछ देर पहले छात्रा को उसने फोन किया था। वह उसे भला-बुरा कहने लगी। उसे यह बात खराब लगी। इस पर वह पेपर कटर लेकर आया और छात्रा की गर्दन पर प्रहार कर दिए।
एत्मादपुर क्षेत्र की छात्रा बीए तृतीय वर्ष में पढ़ती है। शुक्रवार दोपहर को वो काॅलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में मोहल्ले के अतुल ने रोक लिया था। छेड़छाड़ के विरोध पर गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल किया। छात्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी थी। परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। एसीपी पियूष कांत राय ने बताया कि शनिवार को आरोपी अतुल को कस्बा के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल की।
हमले की घटना से छात्रा दहशत में है। वहीं परिवार के लोग पहले उनका इलाज करा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से अभी कोई बात नहीं की है। एसीपी ने बताया कि छात्रा के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी। वह काफी समय से पीड़िता को परेशान कर रहा था।