बॉलीवुडमनोरंजन

अब गुजरात सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को किया टैक्स फ्री, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया धन्यवाद

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इस वक्त सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई है. इस फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ ही फिल्म को टैक्स फ्री (The Kashmir Files Tax Free) करने की मांगी की जा रही थी. ऐसे में धीरे-धीरे राज्यों में इस फिल्म को सरकारें टैक्स फ्री कर रही हैं. पहले मध्यप्रदेश (The Kashmir Files Tax Free in Madhya Pradesh), फिर हरियाणा (Haryana) और अब गुजरात (Gujrat) सरकार ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. इस बात का एलान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया है.

इंदौर में बीजेपी के प्रवक्ता ने बुक कर दिया था पूरा थिएटर
ऐसे में इस फिल्म को पसंद करने वाले लोग गुजरात सरकार के इस फैसले से बेहद खुश हैं. तो वहीं विवेक अग्निहोत्री ने भी गुजरात सरकार को इस कदम के लिए शुक्रिया कहा है. बताते चलें, इससे पहले फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था, जिसके बाद इंदौर में बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने इस फिल्म को लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरा थिएटर ही बुक कर डाला था. इस फिल्म को देखने के दौरान लोगों की भावनाएं खुल कर सामने आईं और आंखों के जरिए बहने लगे.

फिल्ममेकर ने किया था हरियाणा सरकार का धन्यवाद
बता दें, हरियाणा सरकार ने जब फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था तब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया था. एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा था-  ‘बहुत आभार माननीय @mlkhattar जी. corona काल की आर्थिक समस्याओं के बाद सामान्य परिवारों को यह फ़िल्म देखने में आपका यह निर्णय काफ़ी मदद करेगा। साथ ही सिनेमा हॉल का व्यवसाय भी मज़बूती पकड़ेगा।’

बता दें, फिल्म में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार की कहानी को बहुत मार्मिक तरह से दर्शाया गया है, ऐसा लगता है मानों  फिल्ममेकर ने दिल चीर कर सामने रख दिया हो. फिल्म में दिखाया गया है कि पलायन के वक्त कश्मीरी पंडितों औऱ हिंदुओं की कैसी स्थिति थी. इस सब्जेक्टिव फिल्म को इतना पसंद किया गया है कि थिएटर्स में ऐसा कोई ही शख्स रहा हो जिसकी आंखें भीगी न पाई गई हों.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights