अब बंदर के साथ क्रूरता, हत्या कर शव खंडहर में फंदे पर लटकाया, मंदिर के पुजारी ने दी तहरीर
अमरोहा। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया में शरारती तत्वों ने बंदर की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। जोया पुलिस चौकी के पीछे चमुंडा मंदिर के पास खंडहरनुमा मकान के गेट पर बंदर का शव फंदे पर लटका मिला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तनाव बन गया। मौके पर पहुंचे हिन्दू समाज के लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम-सीओ ने बमुश्किल भीड़ का गुस्सा शांत कराया। मामले में मंदिर के पुजारी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
मामला जोया पुलिस चौकी के पीछे चामुंडा मंदिर के पास का है। चौकी के पास ही एक खंडहरनुमा मकान है। आचार्य विजय तिवारी इस मंदिर में पुजारी हैं। शनिवार शाम वह सूखी लकड़ी लेने वहां पहुंचे थे। इस दौरान उनकी निगाह खंडहरनुमा मकान की चौखट पर रस्सी के सहारे लटक रहे बंदर पर पड़ी। प्रथम दृष्टया देखने पर लग रहा था कि बंदर की हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटकाया गया है। उधर, बंदर का शव फंदे पर लटका होने की जानकारी से हिन्दू समाज में रोष बन गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया। सूचना पर इंस्पेक्टर पीके चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बंदर का शव नीचे उतारकर दफनाने की तैयारी शुरू कर दी। वहीं, तनाव बढ़ने पर एसडीएम सदर अनिल कुमार व सीओ सिटी विजय कुमार राणा भी मौके पर पहुंच गए। पुजारी विजय तिवारी ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच चल रही है। आरोपियों को तलाशकर कार्रवाई की जाएगी।