होली के दिन दोपहर दो बजे से संचालित होगी एनएमआरसी की मेट्रो
होली वाले दिन अगर आप मेट्रो से सफर की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को होली वाले दिन दोपहर तक मेट्रो का परिचालन दोपहर दो बजे से बाद से होगा। होली वाले दिन सुबह के टाइम यात्रियों के नहीं मिलने के कारण मेट्रो प्रबंधन ने यह फैसला किया है।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के अनुसार, 18 मार्च यानि शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। दो बजे के बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य समय के अनुसार जारी रहेंगी और ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-51 स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी शुक्रवार (18 मार्च) को दोपहर 2 बजे से ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आम दिनों में एक्वा लाइन मेट्रो की सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होती हैं।
दिल्ली मेट्रो भी दो बजे के बाद चलेंगी
होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो का का परिचालन दोपहर दो बजे के बाद किया जाएगा। डीएमआरसी का कहना है कि दोपहर दो तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। कम ट्रेनों का परिचालन होने के कारण सामान्य दिनों की तुलना में अधिक इंतजार करना पड़ेगा। यानि दो ट्रेनों के बीच परिचालन का अंतराल सामान्य कार्य दिवस की तुलना में ज्यादा रहेगा।