ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणदिल्ली/एनसीआरप्राधिकरण

नियमित साफ-सफाई के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं- एसीईओ

–एसीईओ ने कॉन्ट्रैक्टरों के साथ बैठक कर दी चेतावनी
–प्रत्येक वाहनों और सफाईकर्मियों का ब्योरा भी मांगा
–घरों के आगे मलबे का ढेर लगाने पर लगेगी पेनल्टी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ए.सी.ई.ओ. मेधा रूपम ने सोमवार को साफ-सफाई से जुड़े कॉन्ट्रैक्टरों के साथ बैठक की। एसीईओ ने कहा कि जहां पर डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था लागू है, वहां हर घर से प्रतिदिन कूड़ा उठना चाहिए, हर गली और हर रोड की नियमित सफाई होनी चाहिए। इसी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसीईओ ने कॉन्ट्रैक्टरों से साफ-सफाई में लगे वाहनों व सफाईकर्मियों का माइक्रो प्लान भी मांगा है। उन्होंने रिहायशी सेक्टरों में घरों के आगे मलबे का ढेर रखने पर पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी दी है।

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक घरों से नियमित कूड़ा उठाने और हर गली व रोड की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। शहर की स्वच्छता परखने के लिए एसीईओ की तरफ से अलग-अलग जगहों का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है। सोमवार को एसीईओ मेधा रूपम ने मैनुअल स्वीपिंग से जुड़ी फर्मों ऑनिक्स, आरआर फैसिलिटीज, साईंनाथ, वेस्ट कलेक्शन से जुड़ी फर्म एजी एनवायरो, सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन से जुड़ी फर्म राइज इलेवन और बायो रेमेडिएशन से जुड़ी फर्म एंटोनी के साथ बैठक की। एसीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि वेस्ट कलेक्शन में लगी गाड़ियां कहां-कहां, कितने बजे और किस रूट से होकर जाएंगी, इसका पूरा ब्योरा फोटोग्राफ के साथ प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं। हर सफाईकर्मी का एरिया और टाइमिंग का भी ब्योरा तैयार करके दें। अगर कोई सफाईकर्मी छुट्टी पर होता है तो उसकी जगह दूसरा सफाईकर्मी उस एरिया की सफाई करेगा, एसीईओ ने इसका भी नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। सभी सफाईकर्मियों को वर्दी पहनना अनिवार्य है। एसीईओ ने सफाईकर्मियों का फेस अटेंडेंस डाटा तैयार करने को कहा है। सभी साप्ताहिक बाजारों में डस्टबिन रखवाने और वहां नियमित सफाई कराने के भी निर्देश दिए। रिहायशी सेक्टरों में सड़क के किनारे मलबा रखने वाले घर मालिकों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए आरडब्ल्यूए से भी सहयोग मांगा है। बैठक में ओएसडी रजनीकांत पांडेय और वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights