रेरा चेयरमैन का कार्यकाल पूरा होने पर नेफोमा टीम ने राजीव कुमार को दी विदाई ।
ग्रेटर नोएडा आज रेरा चेयरमैन का कार्यकाल पूरा होने पर नेफोमा टीम के सदस्यों ने तेरा चेयरमैन को विदाई दी रेरा चेयरमैन को विदाई देते हुए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा की रेरा चेयरमैन राजीव कुमार के कार्यकाल में फ्लैट बॉयर्स के हित के लिए काफी अच्छे निर्णय लिए गए रेरा कनशलेशन फोरम समझौता समिति का गठन किया गया जिससे आपसी सहमत से फ्लैट बॉयर्स की समस्याओं का निस्तारण बिल्डर बॉयर्स की बैठक द्वारा किया गया जिससे काफी फ्लैट बायर्स को फायदा हुआ धारा 8 के तहत प्रोजेक्ट कंप्लीट करने के लिए बिल्डर और बॉयर्स की एसोसिएशन के तहत फ्लैट कंप्लीट कराने के लिए अच्छी दिशा में निर्देश पारित किए गए
रेरा चेयरमैन राजीव कुमार ने सभी ने नेफोमा सदस्यों का धन्यवाद दिया और सहयोग के लिए काफी अच्छी पहल बताई रेरा चेयरमैन ने कहा की जिस तरीके से पूरे जनपद में बहुत ज्यादा बिल्डरों के प्रोजेक्ट थे उत्तर प्रदेश रेरा के पास बड़ी चुनौती थी हम सभी ने ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया फ्लेट बॉयर्स को न्याय दिलाने के लिए ही रेरा का गठन किया गया है
रेरा कनशलेशन फोरम जज आर० डी० पालीवाल व नेफोमा सदस्य किशोर कुमार, आशीष बंसल, अविनाश सिंह, अमित जैन, उमेश सिंह, जितेंद्र भदौरिया हरदम सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया ।