अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य
पूर्व सपा विधायक के बेटे के खिलाफ एनबीडब्ल्यू, दुष्कर्म के मामले में आरोपित है फरार
सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। वारंट जारी होने के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार की देर रात करेली समेत कई क्षेत्रों में कवि की तलाश में दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।
कवि पर सिविल लाइंस थाने में रेप, मारपीट, ब्लैकमेल, लूट सहित कई धराओ में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा नैनी की एक युवती ने दर्ज कराया था। कवि अहमद से नैनी की रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी। युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा था कि सिविल लाइंस में बुलाकर हमला कर मारपीट की गई। वीडिया बनाकर ब्लैकमेलिंग की गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।