पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद नागर जी के निवास पर राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की मीटिंग हुई
आज दिनांक 23 11 21 गांव पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद नागर जी के निवास पर राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता चौधरी भूले सिंह नागर जी ने की और संचालन महाशय टीकम सिंह नागर जी ने किया तुम्हें यूपी के सभी जिलों के गुर्जर समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के संयोजक रणवीर चंदीला जी एडवोकेट रविंद्र भाटी रहे इस पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 तारीख को जेवर मैं होने वाली योगी जी और मोदी जी की रैली का बहिष्कार किया जाएगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे गुर्जर नेता रणबीर चंदीला जी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा प्रदेश के मुखिया ने गुर्जरों के गौरवशाली इतिहास को धूमिल करने का कार्य किया जिसका बदला गुर्जर समाज संगठित होकर वोट की चोट करके देगा इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने कहा कि मोदी जी और योगी जी को करोड़ों गुर्जर समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी के नाम पर रखें और योगी जी गुर्जर समाज से माफी मांगे यदि ऐसा नहीं होता है तो गुर्जर समाज कड़ा विरोध करेगा इस अवसर पर राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंतराम तवर जी ने इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय गुर्जर युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष के तौर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी को नामित किया और राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की महिला विंग के लिए शशि लो मोड़ को नामित किया जिससे पूरे देश में गुर्जर आंदोलन तेज गति पकड़ सके इस अवसर पर प्रवेश गुर्जर सहारनपुर योगेश प्रताप सिंह कैप्टन राज सिंह आनंद नगर भूमेश प्रधान राज सिंह प्रधान विजयपाल मुखिया नितिन प्रधान राकेश कसाना युक्ति विरेंद्र नागर रतिराम बाबूजी धर्मवीर प्रधान टेक रामनगर बिजेंद्र भाटी विकास विरोधी प्रमोद बलराज प्रधान करतार सिंह रूपबास यतेंद्र कसाना प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद रेखा गुर्जर सीमा भाटी मनोज मास्टर राजकुमार प्रधान तेजसिंह प्रधान उपस्थित रहे