अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

उधर गांजे में मस्त चूहे, इधर पुलिस बेबस; गंजेड़ी चूहों ने 581 किलो गांजा चट किया, जवाब सुनकर कोर्ट का सिर घूमा

उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस (Mathura Police) की एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है. पुलिस की इस बात पर कोर्ट को भी यकीन करना कठिन है. पुलिस की बात सुनकर जज भी हैरान रह गए. दरअसल यहां नशेड़ी चूहों द्वारा 500 किलो गांजा खा जाने का मामला सामने आया है. यह अजीबो-गरीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. गांजे को चूहों द्वारा खा जाने की यह बात पुलिस ने बाकायदा अपनी रिपोर्ट में कोर्ट से कही है. मथुरा पुलिस ने कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में कहा है कि गोदाम में रखा गया 581 किलो जब्त गांजा चूहे खा गए हैं. बता दें कि इसकी कीमत 60 लाख रुपये थी.

कोर्ट ने चूहों पर अंकुश लगाने को कहा

बता दें कि यह गांजा पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया गया था. यह थाना शेरगढ़ और हाईवे में पकड़ा गया था. पुलिस ने इसकी रिपोर्ट एडीजे सप्तम के कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने पुलिस की इस बात पर हैरानी जताई और चूहों द्वारा गांजा खा जाने के सबूत 26 नवंबर तक पेश करने को कहा. कोर्ट ने चूहों की समस्या से निपटने के भी आदेश दिए. कोर्ट ने एसएसपी को चूहों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने को कहा.

पुलिस ने जाहिर की पेश करने में बेबसी
2018 में जब्त किए गए इस गांजे को मालखाने में रखा गया था. पुलिस ने सबूत के तौर पर गांजे को पेश भी किया था. अब पुलिस ने बताया है कि गांजा तो चूहे खा गए हैं. पुलिस ने कहा कि गोदाम में चूहे काफी ज्यादा हैं और उनसे गांजे को नहीं बचाया जा सका. पुलिस ने जब्त गांजा पेश करने में बेबसी जाहिर की. पुलिस ने यह भी बताया कि जो थोड़ा गांजा बचा था उसे नष्ट कर दिया गया. अब अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी. देखना है कि पुलिस क्या सबूत पेश करती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights