पुरानी रंजिश में ममेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यूपी। सुल्तानपुर में रविवार की सुबह पुरानी रंजिश में युवक ने ममेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर बांध लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रजनू पुत्र जयसू और मृतक गुलफाम पुत्र स्वर्गीय भोकन के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। दोनों रिश्ते में ममेरे भाई हैं। सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद रजनू ने गुलफाम पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इससे गुलफाम लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। कुछ ही पलों में उसने दम तोड़ दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ भागे। ग्रामीणों ने आरोपी रजनू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि आरोपी रजनू का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था। वहीं गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल के बच्चे को छोड़ गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।