अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

IIT कानपुर में एमटेक के छात्र ने पंखे से लटककर दी जान, सामने आई ये वजह

कानपुर में कल्याणपुर थानाक्षेत्र स्थित आईआईटी कानपुर में एमटेक कर रहे मेरठ निवासी छात्र विकास कुमार मीना (31) ने बुधवार देर रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आईआईटी के छात्रों ने फंदे से लटक रहे विकास को नीचे उतारा और पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल लेकर पहुंच गए।

हालांकि हैलट में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से मेरठ लक्ष्मी विहार नियर बेस्ट प्राइस करखेड़ा निवासी नेमचंद मीना के बेटे विकास आईआईटी में एमटेक सेकेंड ईयर के छात्र थे। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि बुधवार रात करीब दस बजे हॉस्टल के कमरे में विकास का शव पंखे के सहारे फंदे से लटकता मिला।

आसपास के कमरों में रहने वाले छात्रों के अनुसार कमरे में कोई हलचल नहीं दिखी, तो उन्होंने झांककर देखा। विकास का शव लटकता देखकर छात्रों ने सूचना दी। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही छात्र शव को नीचे उतारकर पहले हेल्थ सेंटर ले गए। वहां से हैलट ले जाया गया।

शोध स्टॉफ सदस्य डॉ. पल्लवी ने भी कर ली थी आत्महत्या

थाना प्रभारी ने बताया कि कई दिन से विकास के तनाव में रहने की बात कही जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर परिजनों की तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, हाल ही में जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग में शोध स्टाफ सदस्य डॉ. पल्लवी ने भी आत्महत्या कर ली थी।

संस्थान में अब तक हुईं खुदकुशी की घटनाएं

  • 19 अप्रैल 2018 – फिरोजाबाद निवासी पीएचडी छात्र भीम सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
  • 30 दिसंबर 2019 – संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड आलोक श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर जान दे दी।
  • 09 जुलाई 2020 – आईआईटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर प्रमोद सुब्रमण्यन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
  • 12 मई 2021 – संस्थान में असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुरजीत दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
  • 07 सितंबर 2022 – वाराणसी निवासी पीएचडी छात्र प्रशांत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
  • 12 दिसंबर 2023 – जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग में शोध स्टाफ सदस्य डॉ पल्लवी ने फंदा लगाकर की थी आत्महत्या।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button