Uncategorizedअपराधराज्य
देवभूमि उत्तराखंड के श्रीमान डीजीपी ने सुनाया फरमान रात 1:00 बजे तक सक्रिय रहेंगे पुलिस कप्तान
Dehradun | बीते कुछ समय में खासकर रात के समय ऐसी तमाम घटनाएं राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रकाश में आई है जिसमें नागरिक सुरक्षा को लेकर चुनौती खड़ी हुई है श्रीमान डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा जिले के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रात 1:00 बजे तक भ्रमणशील रहेंगे इसके अलावा रात्रि ग्रस्त को लेकर अन्य कहीं कड़े दिशा निर्देश भी जारी किए हैं प्रत्येक जनपद में थाना एवं चौकी अपराधी घटनाओं के हॉटस्पॉट चिन्हित कर उनकी मैपिंग करते हुए गशत पेट्रोलिंग व चेकिंग सुनिश्चित की जाए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए थाना की क्षेत्र के प्रमुख चुनाव बाजार शॉपिंग मॉल बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पार्क के आसपास प्रत्येक दिन पैदल गश्त अनिवार्य रूप से की जाए प्रत्येक दिन एक सीईओ की ड्यूटी लगाई जाए एवं रात्रि गशत में अनुपस्थित या लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को सचेत किया जाए लापरवाही पाए जाने पर कठोर से कठोर एक्शन लिया जाए इन तरह की सक्रियता से रात के समय लूट डकैती चोरी और महिलाओं से अभद्रता आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सक्रिय अपराधीयो हिस्ट्रीशीटर व अन्य कुख्यात अपराधियों को भी आकस्मिक व अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ चेकिंग की जाए स्कूल एवं कॉलेज विभिन्न अन्य शिक्षण संस्थानों एवं औद्योगिक क्षेत्र के आसपास उनके खुलने होने के समय पैदल गश्त करते हुए संगीन अवस्था में बैठे हुए वाहनों में बैठे व्यक्तियों की आवश्य चेकिंग की जाए अपराधियों के लिए पुलिस सबसे बड़ा गुंडा होनी चाहिए और जनता के लिए सबसे बड़ा मित्र
रिपोर्ट – रीता सूरी (स्पेशल स्टोरी हेड्स) (उत्तराखंड)
न्यूज़इंडिया 9 लाइव प्रसारण* टाटा प्ले चैनल नंबर 2030, जियो टीवी चैनल + चैनल नंबर 1510, एनएक्सटी चैनल नंबर 134 एआईएएन डिजिटल चैनल नंबर 476 प्लेबॉक्स टीवी चैनल नंबर 781 और 1600 केबल नेटवर्क और 41 मेमोरियल जर्नल बेस्ड आर्काइव उपलब्ध है। एमएक्स प्लेयर, जियो टीवी, रॉकटीवी, एआई2आई लाइव ऐप, टाटा स्काई ऐप, डीडी फ्री डिश, नेक्स्टजी, स्टेडियम लाइव टीवी etc.
हमारा विशेष कार्यक्रम “कोई भी हमारे जैसे” धार्मिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) से चुना गया है।
https://firstindia.co.in/news/entertainment/journalist-rohit-kumar-awarded-by-ministry-of-social-justice-for-empowerment #। 650+ रिपोटर्स
1600+ प्लेटफ़ॉर्म
www.newsindia9.com
www.newsindia9.live