भारत में पहली बार होने जा रही मोटो जीपी रेस
ग्रेटर नोएडा भारत पहली बार होने जा रही है मोटो जीपी रेस vvip रहेगा मोमेंट्स
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) में होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है। आज शाम तक यह भी काम पूरा हो जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है
वहीं रेस की बाइक में इस्तेमाल होने वाले टायर्स का कंटेनर बुधवार को बीआईसी में पहुंच गया। इस रेस इवेंट में तीन प्रकार की बाइक से रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा। इसमें मोटो-2, मोटो-ई और मोटो-जीपी तीन प्रकार की रेस होंगी। मोटो जीपी सबसे ज्यादा रफ्तार वाली बाइक रेस हैं, जिसमें 370 km प्रति घंटे तक की रफ्तार से रेस का रोमांच देखने को मिलेगा।
22 सितंबर से 24 सितंबर तक
मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट चलेगा इसमें 41 देश के लोग हिस्सा लेंगे
यमुना प्राधिकरण के Gm ए.के. सिंह के साथ ANB न्यूज़ चैनल के हमारे ग्रेटर नोएडा के संवाददाता प्रवीण अरोड़ा ने एक्सक्लूसिव बातचीत की