मनचलों ने छात्रा से की छेड़खानी, विरोध करने पर एसिड अटैक की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। थाना देहलीगेट क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ मनचलों ने छात्रा से छेड़खानी कर दी। इतना ही नहीं बाइक पर उठाकर ले जाने का प्रयास किया। विरोध पर एसिड अटैक की धमकी दे डाली। घटना के बाद से छात्रा दहशत में है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह शहर के एक काॅलेज से बीएससी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है।
काॅलेज आते-जाते समय सारसौल निवासी एक युवक अश्लील टिप्पणी करता है। एक नवंबर को गली के बाहर आरोपी युवक अपने दो साथियों को लेकर आ गया। हाथ पकड़कर रास्ते से खींच लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। बाइक पर बिठाकर ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर एसिड अटैक करने तक की धमकी दी। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिवम चौधरी निवासी भाईजी नगर सारसौल समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।