कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने डेढ़ साल के बच्चे को कुचला, मामला दर्ज
दिल्ली। अलीपुर के मुखमेलपुर गांव में शनिवार सुबह कार चलाना सीख रहे नाबालिग (15) ने गली में खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। नाबालिग ने कार लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग व कार मालिक पिता के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार को जब्त कर नाबालिग के पिता की तलाश कर रही है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि शनिवार सुबह 8:20 बजे वाल्मीकि बस्ती के पास एक बच्चे के कार से कुचले जाने की सूचना मिली।
लोगों ने बताया कि नाबालिग ने कार चलाना सीखने के दौरान डेढ़ साल के अर्जुन को कुचल दिया है, जिसे उसका चाचा प्रदीप कुमार राजा हरिशचंद्र अस्पताल लेकर गया है। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि डाॅक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। उसके पिता की तलाश कर रही है। बच्चे के फूफा आकाश ने बताया कि नाबालिग घटना के समय कार तेज रफ्तार से चला रहा था।
गली में संतुलन बिगड़ गया और कार ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मारकर वहां खेल रहे अर्जुन को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर नाबालिग भागने की कोशिश कर रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। लोगों ने पत्थर से खिड़की का शीशा तोड़कर कार को रुकवा लिया और नाबालिग को बाहर निकाला। फिर गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।