ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान में चल रहे हैं मेराकी 2023 साप्ताहिक ओरियंटेशन प्रोग्राम

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान में चल रहे हैं मेराकी 2023 साप्ताहिक ओरियंटेशन प्रोग्राम के तीसरे दिन संस्थान के द्वारा संस्थान की संचालन प्रक्रिया एवं विभिन्न संकाय के प्रमुखों के द्वारा संकाय विशेष विचार रखेंI
संस्थान के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सोम जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों छात्रों से विगत 2 दिनों के ज्ञान को साझा कियाI इस दौरान निदेशक महोदय ने छात्रों को भविष्य में होने वाले बदलाव के साथ अपने अंदर परस्पर बदलाव को अपनाने के लिए सदा तत्पर रहने का आह्वान कियाI क्योंकि आज के इस वैश्विक परिवेश में परिवर्तन ही एक ऐसी विषय वस्तु है जिसेआत्मसात करने वाला हमेशा अग्रणी होता हैI

डीन पीजीपी डॉक्टर रुचि रायत ने पीजीडीएम प्रोग्राम के दौरान पी जी पी सेल एवं उससे जुड़े हुए विविध कार्यक्रमों एवं उसके क्रियाकलापों, जो संपूर्णता शिक्षा के लिए है, उसे उपस्थित छात्राओं के साथ साझा कियाI अपने विचार रखते हुए डीन महोदया ने छात्रों से बताया कैसे शिक्षा एवं उससे जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों जो संस्थान में आयोजित किए जा रहे हैं वह सब पीजी पी के माध्यम से ही प्रेषित किए जाएंगेI

डीन ओ एस डब्ल्यू डॉ शालिनी शर्मा ने छात्र कल्याण से से निमित्त विभिन्न पहलुओं को बताया, जैसे रैगिंग एवं अन्य संवेदनशील मुद्दों को भी छात्र चर्चा की, ताकि नवागंतुक छात्रों के बीच में जागरूकता लाई जा सकेI संस्थान के द्वारा छात्र कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बताया और भविष्य में बदलाव हो सकने वाले पहलुओं को भी साझा कियाI
डीन आउटरीच इंगेजमेंट एवं कॉर्पोरेट रिसोर्ट सेंटर प्रोफेसर मुदित तोमर ने संस्थान द्वारा विगत वर्षों में किए गए प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट, कॉर्पोरेट टॉप सीरीज, एवं अन्य कॉर्पोरेट जगत से संबंधित किए गए कार्यों को बतायाI संस्थान द्वारा प्लेसमेंट में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने के प्रयासों को भी बतायाI उनके साथ उनकी टीम से उपस्थित मिस्टर डेमियन प्लेसमेंट हेड ने, छात्रों को भविष्य में आने वाले अवसरों हेतु तैयार होने के लिए प्रत्येक दिन किए गए प्रयासों को समझाया और कैसे प्रतिदिन किए गए प्रयास एकत्रित होकर एक आशावादी परिणाम में परिवर्तित होते हैं, उनके सहयोगी श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, डॉक्टर खिना, अंजलि सिन्हा, एवं प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहेI
कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ प्रदीप वर्मा ने संस्थान में परीक्षा एवं उससे जुड़े पहलुओं पर बच्चों से संवाद स्थापित किया एवं उसने निमित्त जिज्ञासाओं का भी समाधान कियाI प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह जी ने संस्थान में उद्यमिता एवं नवाचार के विषय पर विचार रखें, संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं इनक्यूबेशन सेंटर, एंटरप्रेन्योरशिप क्लब- नूतन, इंस्टीट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल, के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बतायाI छात्रों से अभी बताया कि संस्थान अपनी स्टार्टअप पॉलिसी के द्वारा कैसे छात्रों को नवाचार एवं उद्यमिता के लिए प्रेरित कर रहा हैI अंत में अंत में संस्थान के ज्ञानकोष पुस्तकालय पर चर्चा हुई, जिसमें पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती प्रीति द्वारा संस्थान में उपलब्ध पुस्तकालय एवं उसमें उपस्थित संसाधनों पर विस्तृत चर्चा कीI अपनी चर्चा के दौरान श्रीमती प्रीति जी ने छात्रों को बताया कि संस्थान के ज्ञानकोष पुस्तकालय विभिन्न संसाधन से संपन्न है, एवं सदा छात्र हित के लिए इस संपदा में समय अंतराल पर अद्यतन किया जाता हैI
मंच का संचालन डॉ निशांत सिंह, प्रोफेसर सिल्की गौर, एवं प्रोफेसर प्राची पचौरी द्वारा किया गयाI इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक- डॉक्टर अंशिका राजवंशी, डॉक्टर मेघना, डॉक्टर सतीश, डॉ अजय कुमार वार्ष्णेय, डॉक्टर पूजा कपूर, प्रोफेसर गौरीशंकर शर्मा, प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह , प्रोफेसर विभांशु झा, डॉक्टर राशिद, डॉक्टर इमाद अली, प्रोफेसर रानू सक्सेना, प्रोफेसर हनी कैसर, एवं प्रोफेसर मनीषा आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights