ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना सहायता ग्रुप के सदस्यो ने मॉनसून सीजन में बिसरख के समीप सेन्चुरियन पार्क के पास रह रहे जरूरतमंदों को बांटे फुटवियर
साथी हाथ बढाना ग्रुप पिछले 3 वर्षो से लगातार समय समय पर विभिन्न जरूरतमंदों लोगो की मदद करते रहते है
इस बार ग्रुप के सदस्यों ने बारिश में बच्चों को नंगे पाव घूमते देखा उनके लिए चप्पल बाँटने का निर्णय लिया
अनीता प्रजापति और गौरव गुप्ता ने बताया कि बारिश में पानी अक्सर गंदा हो जाता है खासकर कच्ची मिट्टि वाले जगह पर जिससे उसमें नंगे पाव चलने से कोई भी कीडा काट सकता है ,बच्चों के पाव में कुछ चोट लाग सकती है या इन्फेक्शन भी हो सकता है इसलिए हमने इस बार बच्चों को चप्पल बाटने का निर्णय लिया जिससे बारिश में उन्हें दिक्कत ना हो हमने लगभग 50 बच्चौ को चप्पल और फल दिये
प्रत्युष कुमार और मंजुल ने कहा कि हमने बच्चों और बड़ो दोनों को ही बारिश में कैसे बीमारियों से बचे उसके लिए भी सुझाव दिए और समझा कि बारिश के पानी को आसपास जमा ना होने दे उससे मच्छर पैदा होते है और फिर डेंगू भी हो सकता है
अंकित शखधर और सरोज शर्मा ने कहा कि पानी मे ऐसे ही घूमने से बच्चो को सर्दी भी लग जाती है पिछली बार हमने छाते बाटे थे और इस बार चप्पल.
इस नेक कार्य में रंजीत सिंह ,सरोज,अमरप्रीत ,सुरेंद्र सिंह प्रत्युष कुमार,मंजुल,आनंद बिष्ट, कपिल बिष्ट अमरजीत,गौरव आदि सदस्यों का सहयोग रहा .