
पौड़ी। ऑनलाइन ऐप डाउनलोड कराकर पैसा इन्वेस्ट कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 9 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने वाले अंर्तराजीय गिरोह के शातिर सदस्य को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गत वर्ष 20 अक्टूबर को शिकायतकर्ता सैम्पी भण्डारी, निवासी-धारा रोड पौडी द्वारा कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप से एएनटी जीपीटी क्रिप्टो करेन्सी व माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे 9 लाख से अधिक रुपए की साइबर धोखाधड़ी की गयी है।
उक्त शिकायत को देखते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना के जल्द से जल्द खुलासे हेतु पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया,जिस क्रम में प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान उक्त साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हरियाणा से संचालित होना प्रकाश में आ रहा था जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दिल्ली व हरियाणा में दबिश दी जा रही थी लेकिन अभियुक्त शातिर साइबर अपराधी होने के कारण पुलिस की भनक लगते ही अपने ठिकाने बदल रहा था। जिस कारण पुलिस टीम अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पा रही थी। अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण एसएसपी पौड़ी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी 5 हजार रुपए ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी की गयी।
काफी चुनौतियों का सामना करते हुए अथक प्रयासों के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त करन शर्मा पुत्र सुरेंद्र, निवासी- 29 रैरकला, पानीपत हरियाणा को कल शुक्रवार को पानीपत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।
अभियुक्त व उसके गैग द्वारा व्हाट्सएप से एएनटी जीपीटी क्रिप्टो करेन्सी माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराते थे और लोगों से छोटी-छोटी अमाउंट में पैसा इन्वेस्ट कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर स्कैनर भेजकर लोगों से मौटी रकम वसूलते थे।