ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वेटलैंड समिति की बैठक संपन्न

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वेटलैंड समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को संपन्न हुई। जनपद में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण एवं प्रदूषण को जनपद में कम करने तथा एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानको का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जनपद है। सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण इस मंशा को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना प्रदूषण कम करने के संबंध में विस्तृत रूप से तैयार कर उसे अंतिम रूप प्रदान करें ताकि पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित हो सके। सभी अधिकारियों के द्वारा ऐसे प्रयास सुनिश्चित किए जाएं कि जनपद में कहीं पर भी किसी किसान के द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने की घटनाएं एवं नगर क्षेत्रों में कूड़ा आदि जलाने की घटनाएं घटित न होने पाए। उन्होंने कहा कि जनपद के डस्ट प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के समीर एप का जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद के डस्ट प्रदूषण पर मानकों के अनुरूप अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय किए जाएं एवं जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा सूखे व गीले कूड़े के निस्तारण के लिए एनजीटी एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कहीं पर भी कूड़ा इकट्ठा न होने पाए और न ही कहीं कूड़ा जलाया जाए यदि कहीं पर भी कूड़ा इकट्ठा होना या जलाना पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाने के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने के लिए डंपिंग ग्राउंड बनायें जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि आगामी 15 मई से जनपद में केवल मिक्स फ्यूल जनरेटर का ही संचालन हो सकेगा, इसलिए सभी अधिकारी गण समय रहते अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए यह सुनिश्चित करें कि 15 मई से औद्योगिक इकाइयों एवं आरडब्लूए की सोसायटियों में केवल मिक्स (डीजल व सीएनजी गैस) जनरेटर का ही प्रयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था इस प्रकार से सुनिश्चित की जाए कि जनपद में अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे ताकि जनरेटर चलाने की आवश्यकता बहुत कम ही पड़े। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए गए वृक्षारोपण सत्यापन की सूचना तत्काल संबंधित विभागों के द्वारा 1 सप्ताह में उपलब्ध कराई जाए एवं वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण किए जाने के लिए भूमि चिन्हित करते हुए निर्धारित प्रारूप पर उसकी भी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला वेटलैंड समिति की अध्यक्षता करते हुए समस्त उपजिलाधिकारी गण एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा कि जनपद में स्थित तालाबों का मास्टर प्लान तैयार कर आगामी बैठक में उपलब्ध कराया जाए एवं तालाबों की वर्तमान स्थिति की सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि शासन को रिपोर्ट प्रेतिष की जा सकें। जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनजीटी के मानकों के अनुरूप गंगा एवं उसकी सहायक नदी जलाशय में मिलने वाली अन्टैप्ड ड्रेन्स के अंतरिम उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था की जाए तथा नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरुद्धार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए तथा कार्य योजना 1 सप्ताह के अंदर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाए। उन्होंने प्राधिकरण के अधि…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button